जीवन लाल कमला देवी कन्या महाविद्यालय
जीवन लाल कमला देवी कन्या महाविद्यालय, जीवन लाल कमला देवी शिक्षा समिति द्वारा स्थापित एवं संचालित है । महाविद्यालय का नामकरण पूज्य पिताजी स्व० जीवन लाल अग्निहोत्री एवं माता श्रीमती कमला देवी के नाम पर किया गया है । स्व० जीवन लाल अग्निहोत्री अपने पूरे जीवन भर एक शिक्षक ही नहीं रहे अपितु उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया । उन्होंने अपने सद्प्रयासों से कई विद्यालयों की स्थापना की, कई विद्यालयों की स्थापना के प्रेरणा स्रोत बने जो आज भी सफलतापूर्वक संचालित है । ऐसे आदर्श शिक्षाविद के नाम पर इस कन्या महाविद्यालय का नामकरण किया जाना उनके प्रति सच्ची श्रध्दांजलि है ।
गोला नगर में कन्या महाविद्यालय की स्थापना से शिक्षा से विमुख हो रही उन छात्राओं को बल प्राप्त होगा जो संस्थागत प्रवेश से वंचित होकर पढ़ाई छोड़ देती थीं अथवा व्यक्तिगत फॉर्म भरने के लिए विवश होती थीं या फिर नगर से बाहर प्रवेश लेने के लिए मजबूर होती थीं । निश्चित रूप से यह कन्या महाविद्यालय उन छात्राओं को उड़ान भरने के लिए पंख का कार्य करेगा । इस महाविद्यालय में उन विषयों का चयन किया गया है जिनके आभाव में छात्रायें अपना कैरियर बदलने के लिए विवश हो जाया करती थीं । ज्ञातव्य हो की गृहविज्ञान और कला यह दोनों विषय छात्राओं के लिए सबसे रुचिकर और उपयोगी विषय है जो कि गोला नगर क्षेत्र में अभी तक एक साथ किसी भी महाविद्यालय में उपलब्ध नहीं है । जीवन लाल कमला देवी कन्या महाविद्यालय छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से सम्बध्दता प्राप्त है तथा मूल विषयों के साथ-साथ छात्राओं तकनीकी रूप से मज़बूत बनाने के लिये कम्प्यूटर शिक्षा तथा गृहविज्ञान विषय के अनेक पाठ्यक्रमों को नि:शुल्क देने के लिए कटिबध्द है । हमारा यह प्रयास क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो ।